बरौली: बरौली के सलोना मोड़ के पास पिछले दिनों हुई दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान गोरखपुर में मौत हो गई। मृतक सिधवलिया थाना के कल्याणपुर मधुबनी गांव का दीपेश कुमार सिंह था जो घर से एक्जाम में जाने के दौरान बरौली के सलोना मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गामहिर रूप से घायल हो गया था।जबकि उसकी बहन मामूली रूप से घायल हो गयी थी।दोनों को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद भाई दीपेश को सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर किया गया।इलाज के दौरान गोरखपुर में उसकी मौत हो गयी