ब्रीफ़- 06 जून 2021

Published:

गोपालगंज – अपहृत युवक का शव बरामद। चंपारण के गोविंदगंज से बरामद। मृतक की माँ ने तीन दिन पहले सिधवलिया थाना में अपहरण की सूचना , सिधवलिया थाना के सलेमपुर का है मृतक अजय सहनी।


भाजपा नेता डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अनुमंडल न्यायालय के अधिवक्ताओं को सहयोग राशि देने की मांग की है उन्होंने कहा है कि अनुमंडलीय न्यायालयों में लाखों अधिवक्ता काम करते हैं जिनकी आमदनी लक डाउन के वजह से बंद है और उनके ऊपर आर्थिक तंगी की स्थिति आ गई है उनके बच्चों के पठन-पाठन तथा बीमारियों में इलाज की समस्याएं आ रही हैं इसलिए सरकार द्वारा सभी अधिवक्ताओं को आर्थिक मदद सिघ्र दी जाए।


आरा में महिला के गला दबाकर हत्या कर रेलवे ट्रैक पर शव को फेका,दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कुल्हड़िया स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो से पुलिस ने किया शव बरामद।


कटिहार-डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे कटिहार,कोरोना समेत अन्य मुद्दों पर सरकार के गंभीर होने की कही बात,8 जून तक हुए लॉक डाउन पर .. अन लॉक बिहार होने के भी दिए संकेत।


मुंगेर-अवैध हथियार समेत दो गिरफ्तार, साथ ही अर्ध निर्मित हथियार,हथियार बनाने के औजार,कारतूस व मोटरसाइकिल भी बराम . बरियारपुर थाना क्षेत्र के बादशाही पुल के समीप पुलिस ने की कार्रवाई, SP जगन्नाथ जला रेड्डी ने दी जानकारी।


नवादा- आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गरजी बंदूके. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात,
रोह थाना क्षेत्र के मरूई का मामला।


गोपालगंज-महिला की पीट-पीटकर हत्या. ससुराल वालों पर हत्या का आरोप. घटना के बाद आरोपित परिजन फरार. जादोपुर थाने के अवध नगर में वारदात


बांका -जमीन विवाद मामले को सुलझाने गये सीओ स्वाति कृष्णा एवं थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय पर जानलेवा हमला, अमरपुर थाना क्षेत्र के गदाल गांव की घटना।


कैमूर-गिट्टी लदा ट्रक ने कार को मारी पलटी, कार सवार तीन की मौत एक बच्ची घायल,मथुरा से गया जिला के डीहा अपने गाँव जा रहा था कार सवार परिवार, दुर्गावती थाना के खामीदौरा एन एच 2 की घटना।


गोपालगंज – अपहृत युवक का शव बरामद। चंपारण के गोविंदगंज से बरामद। मृतक की माँ ने तीन दिन पहले सिधवलिया थाना में अपहरण की सूचना , सिधवलिया थाना के सलेमपुर का है मृतक अजय सहनी।


पटना-कटघरे में नीतीश सरकार! BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का बिहार सरकार पर सीधा आरोप।
अल्पसंख्यक वर्ग के लोग कमजोर-दलितों पर ढा रहे जुल्म।पुलिस निर्दोष को भेज रही है जेल।


पंचदेवरी प्रखंड के गाहनी गांव में अचानक एक घर में आग लग गई जिसके वजह से एक आवासीय घर और दो गैर आवासीय घर जलकर राख हो गए हालांकि आग लगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है परंतु प्राप्त सूचना अनुसार मुन्ना बैठा का यह घर है जिस में आग लगा है उन्होंने बताया कि घर का सारा सामान और कुछ नगदी भी इसमें जलकर राख हो गया है वहीं उनके बगल में सुरेश बैठा और लक्ष्मण बैठक का भी दो झोपड़ी इस अगलगी में जल गया है आग लगने के बाद किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका वहीं इस मामले में सीईओ आमोद राज ने कहा है कि इसकी जांच कराई जा रही है और पीड़ित परिवारों को नियम अनुकूल सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी ।


कटेया थाना क्षेत्र के अमेंया गांव में मारपीट की घटना हुई है जिसमें एक महिला सहित 4 लोगों के घायल होने की खबर आई है इस मामले में पीड़ित उदयराज चौहान ने अपने ही गांव के उमा चौहान सहित आठ लोगों के विरुद्ध थाने में एफ आई आर दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में लगी है।


भोरे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 87 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक मोटरसाइकिल जप्त किया है जबकि शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा पुलिस तस्कर की पहचान करते हुए उसके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।


पेड़ लगा ऑक्सीजन के साथ फल पाव यह कहना है 80 वर्षीय जसोदा देवी का जो अनजाने में ही सही विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने खेत में आम का पौधा लगा रही थी जब लोगों ने उनसे पूछा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस है और आप पेड़ लगा रही हैं तो उन्होंने भोजपुरी में कहा कि पेड़ लगाव ऑक्सीजन के साथ फल भी पाव। दरअसल यह मामला विजयपुर प्रखंड के धनौती गांव का है। और यहां के प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ अंचल पदाधिकारी और थाना प्रभारी ने भी जटाधारी वाटिका में वृक्षारोपण किया और लोगों को पर्यावरण रक्षा हेतु पौधारोपण करने का संदेश दिया गया


थावे थाना क्षेत्र के धातिंगाना गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई दो पक्षों में जमकर मारपीट में एक गर्भवती महिला सहित छह लोगों के घायल होने की खबर आई है इन सब को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है और वही पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलाथरी गांव के निरंजन शाही की बारात जादवपुर थाना क्षेत्र में बाबू बिसनपुर गई थी जहां शादी के दौरान दूल्हे के द्वारा हर्ष फायरिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने स्वत संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया । जांच में वीडियो सत्य पाया गया इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने दी फिलहाल जादोपुर थाना में पुलिस ने दूल्हे पर एफ आई आर दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


सदर अस्पताल में एक एंबुलेंस चालक की मौत की भी खबर आई है प्राप्त सूचना अनुसार चालक 102 नंबर का एंबुलेंस चलाता था और कुछ दिनों से बीमार था जिसके बाद उसको सांस लेने में तकलीफ होने लगी और परिजनों ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


गोपालगंज। पंचदेवरी प्रखंड के बरई बेइली गांव के चवंर में एक युवक की हत्या। कई लोगों ने मिलकर की है गला काटकर युवक हत्या । ससुराल में आया था युवक बरात में शामिल होने के लिए। मृत युवक कंठी बथुआ का रहने वाला है। उसका पटना में चलता है कारोबार। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी।


गोपालगंज- एक साल पूर्व शादी समारोह में हुए हर्ष फायरिंग में केस दर्ज। जादोपुर थाने में दर्ज हुई बलथरी के निरंजन शाही पर प्राथमिकी। 20 जून 2020 को बाबू विशुनपुर में आयी बारात में हुई थी हर्ष फायरिंग। सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने दी जानकारी।


गोपालगंज- बारात में डीजे पर डांस को लेकर मारपीट। दूल्हा के भाई समेत तीन लोग घायल। सदर अस्पताल में सभी का कराया गया ईलाज। घटना के बाद बिना दुल्हन की लौटी बारात। हजियापुर से फुलवरिया गयी थी बारात।


गोपालगंज – दिल्ली से आ रही बस ने सड़क किनारे खड़े आदमी को कुचला। मौके पर व्यक्ति की हुई मौत। ग्रामीणों ने बस को रोक पुलिस को किया सूचित। मांझा के पथरा गांव के समीप एनएच-27 की घटना।


गोपालगंज – सदर अस्पताल के 102 नंबर एम्बुलेंस चालक की मौत। सांस लेने में दिक्कत होने पर इमरजेंसी वार्ड में कराया गया था भर्ती। कोरोना जांच रिपोर्ट आया पॉजिटिव।


कैमुर- अनियंत्रित पिकअप चालक ने बाइक चालक को मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल,दुर्गावती थाना क्षेत्र के अटरियां गांव के समीप लरमा नहर पथ की घटना।


गोपालगंज-बारात में डीजे पर डांस को लेकर मारपीट. दूल्हा के भाई समेत तीन लोग घायल. सदर अस्पताल में सभी का कराया गया ईलाज. घटना के बाद बिना दुल्हन की लौटी बारात. हजियापुर से फुलवरिया गयी थी बारात।


गोपालगंज- ससुराल के शादी में शरीक होने गए व्यक्ति की गला रेत कर हत्या, कटेया थाना क्षेत्र के बरई बेली की घटना, फुलवरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है मृतक़।


रांची-कल से खुलेंगा झारखण्ड हाईकोर्ट,सात जून से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी केसों की सुनवाई।


गोपालगंज-बारात में डीजे पर डांस को लेकर मारपीट. दूल्हा के भाई समेत तीन लोग घायल. सदर अस्पताल में सभी का कराया गया ईलाज. घटना के बाद बिना दुल्हन की लौटी बारात. हजियापुर से फुलवरिया गयी थी बारात.

Related articles

Recent articles

spot_img