कार में सवार धंधेबाज दंपति करीब तीन हजार बोतल शराब सहित हुए गिरफ्तार

Published:

गोपालगंज मीरगंज : शराब बंदी के बावजूद बिहार में शराब का धंधा बदस्‍तूर जारी है। आए दिन शराब के धंधेबाज और शराब पीने वाले पकड़े जा रहे हैं। लेकिन धंंधे पर लगाम लगता नहीं दिख रहा। अब गोपालगंज जिले की पुलिस ने यूपी से कार में शराब लेकर आ रहे दंपती को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब तीन हजार बोतल शराब बरामद की गई है। पुलिस ने उनकी कार जब्‍त कर ली है। उनपर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया।जानकारी के अनुसार मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के समीप पुलिस ने एक कार को रोककर जांच की तो उसमें से 2908 बोतल शराब बरामद की गई।इस दौरान पुलिस ने कार सवार महिला तथा उसके पति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित दंपती मीरगंज थाना क्षेत्र के मटीहानी नैन गांव के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष छोटन कुुमार को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से शराब लेकर धंधेबाज थाना क्षेत्र के मटीहानी नैन गांव जा रहे हैं।


शराब की सूचना पर पुलिस ने शुरू की जांच तो पकड़े गए कारोबारी – शराब की सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष दल बल के साथ जिगना ढाल के समीप पहुंचे। उधर से गुजरने वाली गाड़‍ियों की तलाशी शुरू कर दी। इसी दौरान जब एक कार को रोका गया तो उसमें सवार महिला व पुरुुष के होश उड़ गए। इसके बाद जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें से शराब बरामद की गई। कार सवार मटिहानी नैन निवासी मनोज सिंह तथा उसकी पत्‍नी पुष्‍पा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहा था। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने आरोपित दंपती के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्‍यक्ष ने कहा कि शराब बंदी कानून को कड़ाई से लागू करने में पुलिस तत्‍पर है।

Related articles

Recent articles

spot_img