गोपालगंज।। नगर परिषद में अतिक्रमण के खिलाफ आज फिर से अभियान चलाया गया जिसमें दर्जनों ठेले और खोमचे वालों से जुर्माना लगाते हुए उनसे राशि वसूल की गई ।बताते चलें कि रविवार को नगर परिषद के द्वारा अनाउंस कराया गया था की सभी शहर के ठेला खोमचा वाले लोग जिला प्रशासन द्वारा तय किए हुए स्थानों पर ही ठेला खोमचा लगाएं इधर-उधर लगाने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा उसके बावजूद भी सड़कों पर फुटपाथी दुकानदार कब्जा किए रहे जिसके वजह से आज नगर परिषद ने अभियान चलाया इस अभियान में नगर थाना की पुलिस के साथ वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मामले में नगर परिषद के अभियंता ने बताया कि आने वाले दिनों में यदि फुटपाथी दुकानदार सरकारी आदेशों का उल्लंघन करते हुए पाए गए तो उनका सामान भी जप्त किया जाएगा और उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।