गोपालगंज | जनता दल यूनाइटेड जिला मुख्य प्रवक्ता सह पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने बताया कि बिहार प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व मे बहुत अच्छे ढंग से जाति की गणना की जायेगी. राज्य के बाहर रहने वाले बिहारियों की भी जानकारी लेकर उनकी गणना की जायेगी. मुख्य प्रवक्ता सह पूर्व जिला पार्षद ने कहा कि जाति आधारित जनगणना हो जायेगी तो चाहे किसी धर्म ,जाति, मजहब के हो अपर कास्ट, बैकवर्ड दलित आदिवासी सब के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी. कोई भी किसी धर्म का हो उसकी आर्थिक स्थिति की जानकारी मिलेगी और उस को बेहतर करने के लिए काम किया जाएगा. जाति आधारित गणना को लेकर राशि उपलब्ध करा दी गई है. 1 महीने की तैयारी के बाद जाति आधारित गणना का काम शुरू हो जाएगा. बिहार में सर्वसम्मति से जातीय जनगणना की बात हुई है मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने सामान्य प्रशासन विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 1990 से ही हम कह रहे हैं कि एक बार जाति आधारित गणना होनी चाहिए। मुख्यमंत्री जीने 1990 से हैं जाति गणना कराने के पक्षधर थे एक बार जाति आधारित गणना होनी चाहिए. माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का प्रयास है कि सबका विकास ठीक ढंग से हो सब तरह की जानकारी हो जाएगी तो अच्छा होगा और उसका फायदा सबको होगा. किसी की उपेक्षा नहीं होगी सब का ध्यान रखा जाएगा।
मुख्य प्रवक्ता पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने बिहार में राज्यसभा और विधान परिषद के चुनाव में माननीय नेता श्री नीतीश कुमार जी ने पार्टी की स्थापना काल से ही समर्पित भाव से पार्टी का काम कर रहे कार्यकर्ता को राज्यसभा में भेजकर और विधान परिषद में भेज कर श्री अनिल हेगडे एवं श्री शुरू महतो और अबे विधान परिषद चुनाव में श्री मोहम्मद अशफाक अहमद खान एवं श्री रविंद्र प्रसाद सिंह को भेज कर यह साबित कर दिया कि अब पार्टी में कर्ज करता हूं. राज्यसभा विधान परिषद लोकसभा विधानसभा और निगम आयोग बोर्ड में सम्मानित किए जाएंगे. आने वाला दिन में हम जैसे लोग भी यह उम्मीद पर जी रहे हैं कि हमको भी और हमारे जैसे कार्यकर्ताओं को भी जो पार्टी का स्थापना काल से काम कर रहे हैं उनको भी मौका मिलेगा.