गोपालगंज।। वर्ष 2009 से अयोध्या लाल कल्याण निकेतन द्वारा गोपालगंज जिले में शुरू हुए सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो रिमझिम 90.4 MHz को भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है इसके लिए राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कार 2020 के तहत रेडियो रिमझिम को सबसे नवीन सामुदायिक सहभागिता पुरस्कार की श्रेणी में ‘प्रथम पुरस्कार’ देने की घोषणा की गई है यह बिहार के लिए गर्व की बात है बिहार का पहला रेडियो स्टेशन है जिसे यह सम्मान मिल रहा है।
इस अवसर पर रेडियो रिमझिम के प्रबंध निदेशक कृपा शंकर श्रीवास्तव ने बताया यह गोपालगंज जिले और पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है जिसमें रेडियो रिमझिम परिवार के सभी सदस्यों ने काफी लगन और निष्ठा के साथ लोगों को रेडियो के माध्यम से मनोरंजन करते हुए उत्कृष्ट संदेश देने का भी प्रयास किया है । यह पुरस्कार रेडियो रिमझिम परिवार को ही नहीं बल्कि पूरे जिले के उन श्रोताओं के लिए भी है जो लगातार रेडियो रिमझिम को सुनते हैं और अपना प्यार तथा आशीर्वाद देते रहते हैं।
आनेवाले दिनो मे कोरोना संक्रामण को देखते हुये, सामुदायिक रेडियो राष्ट्रीय सम्मेलन हर वर्ष की तरह नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी जिसमे रेडियो रिमझिम बिहार को सम्मानित किया जाएगा ।