गोपालगंज।। कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय पर राहुल गाँधी का 54 वा जन्मदिवस ज़िला अध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग की अध्यक्षता में धूमधाम से मननाया गया। इस अवसर पे कॉंग्रेस जनों को संबोधित करते हुए ज़िला अध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग ने कहा हम सबो के नेता राहुल गांधी जी का 54वा जन्मदिन मना रहे हैं जो आम हिन्दुस्तानी की तरह देश के जनमानस की सेवा करना चाहते हैं
राहुल गांधी की जो सबसे ख़ास बात नज़र आती हैं वो यह है कि वो खुद भी आम हिंदुस्तानी बनना चाहते हैं,आम हिंदुस्तानी दिखना चाहते हैं, आम हिंदुस्तानी रहना चाहते हैं, ख़ास नही।
जो इस देश को इस देश के लोगों को उनके सुख दुःख को उनकी कहानियों को उतनी ही शिद्दत से जानना चाहता है जिस शिद्दत से हर उस आदमी को जानना चाहिए जिसके लिए देश का मतलब भौगौलिक चाहरदीवारियाँ और झूठा राष्ट्रवाद नही देश की जनता होती है।
आने वाले 100 वर्षों बाद भी जब मौजूदा दौर की राजनीति पर चर्चा होगी तो इस बात की चर्चा भी ज़रूर होगी कि जब भारत पर कायरों का राज था एक व्यक्ति ऐसा था जो बोल रहा था, सवालों पर सवाल पूछ रहा था, देश के आम जनमानस को हक़ दिलाने के लिए। आज राहुल गाँधी जी की देन हैं देश के संविधान बचाने के लिए और देश को अपनी ज़ागीर समझने वालो के लिए हमारे नेता ने लड़ाई लड़ी भले ही हम सरकार नहीं बना पाये लेकिन देश की जानता ने एक अहंकारी राजा के अहंकार को चूर चूर कर दिया और हम एक मज़बूत विपक्ष के रूप में स्थापित हुए।कांग्रेस पार्टी के भीतर आज जो लोकतंत्र की फ़सल लहलहा रही है उसकी बड़ी वजह राहुल गांधी हैं।
इस अवसर पे विनोद कुमार तिवारी, सत्यनारायण सिंह, राकेश कुमार तिवारी, मुस्ताक अहमद, धनंजय गिरी, आजाद सिदिक्की, अनिल कुमार दुबे, हसीब अख्तर खान, रेयाज अहमद, शकील अख्तर, गजेन्द्र पाठक, मोहम्मद मुर्तुजा, शैलेंद्र मिश्रा,मनोज साह, एमडी गौशुल आजम, मोहम्मद इशराफील, आरकॉम परवेज, रेहान मुहम्मद, हरेंद्र तिवारी, सतार अली,गौरीशंकर पांडेय, राहुल कुमार, कौशर अली,ऋषभ कुमार मिश्रा, सुरेंद्र कुमार मनोज जायसवाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Published: