राम भरोसे चल रहा गोपालगंज अंबेडकर भवन का कोरोना जांच केंद्र?

Published:

गोपालगंज | जिले मे दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजो की संख्या मे बढ़ोतरी देखी जा रही है । ऐसे मे आम बुखार, ख़ासी जैसे लक्षण लेकर जब लोग मुख्यालय स्थित अम्बेडकर भवन में पहुँच रहे है ताकि उनका जांच हो सके तो लचर व्यवस्था के वजह से बनाया गया कोरोना जांच केंद्र का हालत अपने व्यवस्था पर रो रहा है।

लोगो को जांच के लिए यहाँ घण्टो धूप में लगे रहना पड़ रहा है । लोगो की हालत यह है कि ये बेचारे आ रहे हैं जांच के लिए और धूप में घंटो खड़ा होने से इनकी तबियत खराब हो जा रही है। ऐसे मे ऐसे कई व्यक्ति है जो अपना जांच कराये बिना ही चले जा रहे है ।

राजकुमार राज जो पेशे से शिक्षक है उनका कहना है “कोरोना की सारी मेडिकल सुबिधाये सिर्फ कागजो और न्यूज़ मे ही सिमट कर रह गया है। मरीजो की संख्या बढ़ रही है तो व्यवस्थाए चरमराते जा रही है । मैं गोपालगंज डीएम नवल किशोर चौधरी जी अनुरोध कर रहा हूँ कि जमीनी स्तर पर कोरोना के मेडिकल सुविधाओ को सुनिश्चित करे, बाकी तो राम भरोसे है ही।”

लगातार बढ़ रहे मरीजो की संख्या के वजह से पूरा का पूरा बिहार स्वस्थ्य विभाग चरमरा गया है और मरीजो एव उनके परिजन को हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

Related articles

Recent articles

spot_img