थावे (गोपालगंज) स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मंडल कारा चनावे (गोपालगंज) मे बुधवार को जेल प्रशासन द्वारा कराए गए कोविड 19 के जांच मे 139 बंदी संक्रमित पाए गए है । जिससे जेल प्रशासन एव बंदियो मे अफरा-तफरी का महौल हो गया । आगे बताते चले कि सभी संक्रमित कैदियो को आइसोलेशन वार्ड मे शिफ्ट किया गया है ।
सनद रहे कि खबर कि पुष्टि के लिए जेल अधीक्षक अमित कुमार से मोबाइल फोन से पत्रकार द्वारा कई बार सम्पर्क करना चाहा गया तो जेल अधीक्षक ने फोन काट दिया ।जेल अधीक्षक का यह रवैय्या आए दिन पत्रकारो के साथ ऐसा होता रहता है ।
Published: