सीओ ने भी दो दुकानों को सील किया; व्यापारी संघ जिला प्रशासन से नाराज़

Published:

गोपालगंज।। सदर अंचलाधिकारी ने भी आज फिर से बिना मास्क पहने लोगों के खिलाफ अभियान चलाते हुए ₹2600 का चालान काटा तो वहीं जंगलिया मोड़ तथा अंबेडकर चौक पर भी दुकानों को सील किया गया जिसमें हॉस्पिटल मोड पर अशोक कलेक्शन तथा। जंगललिया मोड पे मेन्स कॉर्नर को सील किया गया है। इस मामले में अंचलाधिकारी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले को लोग लापरवाही के साथ देख रहे हैं जो बहुत ही खतरनाक है यह लोगों के जीवन से जुड़ी महामारी है विश्व में लाखों लोगों की जान जा चुकी है इसलिए सभी लोगों से निवेदन है कि गाइडलाइंस का पालन करते हुए अपना कार्य करें ताकि कोरोना जैसी महामारी पर लगाम लगाई जा सके।

May be an image of one or more people, people standing and road

दुकान सील होने से व्यापारी संघ नाराज आंदोलन की दी चेतावनी

गोपालगंज। जिला प्रशासन द्वारा आज बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया और इसी संदर्भ में बिना मास्क के दुकान चला रहे पांच दुकानों को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया जिसके वजह से नाराज व्यापारी संघ ने प्रशासन से और सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि दुकानदार यदि मास्क नहीं पहनता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाए ना कि उसका दुकान सील कर दिया जाए ।कोरोना की वजह से पहले से ही व्यापारी काफी परेशानियों का सामना करता रहा है और फिर से दहशत फैलाते हुए प्रशासन द्वारा दुकान सील करने की कार्रवाई की जा रही है जो न्याय संगत नहीं है प्रशासन और सरकार सूझबूझ दिखाते हुए फ्रेंडली तरीके से काम करें। जब देश के गृह मंत्री और प्रधानमंत्री बिना मास्क के चुनाव प्रचार कर सकते हैं तो सिर्फ दुकानदार को इतना कमजोर जानकर उस पर कार्रवाई की जा रही है यह दुकानदारों और व्यापारियों पर अत्याचार है जब भी किसी को कोई तकलीफ होती है तो दुकान बंद करा देते हैं मार्केट बंद करा देते हैं इसके वजह से व्यापारी काफी नुकसान उठाते हैं सरकार और प्रशासन व्यापारियों के साथ अन्याय न करें अन्यथा व्यापारी इतने कमजोर नहीं है हम भी सड़क पर उतरेंगे और धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएंगे ।

Related articles

Recent articles

spot_img