गोपालगंज ।।अस्पतालों से अब अच्छी खबरें आने लगी हैं लोगों की रिकवरी रेट बढ़ गई है और मरीजों की संख्या भी घटने लगी है । यह कहीं ना कहीं लक डाउन का असर है । जिसके बाद लोग काफी जागरूक हुए हैं और हर तरह से सावधानी लोगों में देखने को मिल रही है काफी संख्या में मरीज रिकवर होकर अपने घर जा रहे हैं ।
आज गोपालगंज के सदर अस्पताल में डॉ अमर कुमार ने पत्रकारों को बताया की लोगों के जागरूक होने का असर अस्पतालों पर दिख रहा है। मरीजो की संख्या घटी है और लोग जल्दी ही स्वस्थ होकर घर लौट जा रहे हैं। वहीं कुछ लोगों को सांस लेने में परेशानी या बुखार हो रहा है तो लोग डरते हुए अपने आप को कोरोना संक्रमित मान लेते हैं, जिसके वजह से उनको घबराहट हो जाती है और कई तरह का समस्या दिखने लगता है, पर ऐसे मरीज जब यांह आते हैं तो उनका हम लोग टेस्ट करते हैं । जिसमें बहुत सारे लोग नेगेटिव ही रहते हैं फिर मामूली इलाज करने पर भी वे लोग स्वस्थ हो जाते हैं और अपने घर चले जाते हैं । इसलिए सभी लोगों से निवेदन है कि डरे नहीं घबराएं नहीं सावधानी रखें और कोई भी समस्या आने पर चिकित्सक से परामर्श लेकर इलाज कराएं।
पिछले हफ्ते तक स्थिति काफी क्रिटिकल बनी हुई थी परंतु लॉक डाउन का असर अब दिखने लगा है जिसके वजह से गोपालगंज में संक्रमण की चेन तोड़ी जा सकी है और अस्पतालों में भीड़ कुछ कम हुई है तथा रिकवरी रेट भी बढ़ गई है।