डियर सासामुसा चीनी मिल प्रबंधन, सात माह से बकाया वेतन अब तो दे दो: मिल कर्मी

Published:

कुचायकोट: सात माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान सासामुसा चीनी मिल के कर्मचारियों ने वृहस्पतिवार को मिल प्रांगण में जमकर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन कर रहे मिल कर्मियों का कहना था कि दिसंबर 2020 से मिल प्रबंधन द्वारा कोई रुपया नहीं दिया गया । जिससे मिल कर्मियों का परिवार भारी आर्थिक संकट में है। कई परिवार आर्थिक हालात खराब होने पर भुखमरी के कगार पर हैं । मिल कर्मियों का कहना था कि सात सौ से अधिक लोग सासामुसा मिल में अपनी सेवाएं देते हैं। इनमें से अधिकांस लोग दूसरे प्रदेश या अन्य जिलों के हैं जो सासामुसा मे रह कर मिल में नौकरी करते हैं । ऐसे कर्मियों को पिछले 7 माह से वेतन नहीं मिलने से घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। मिल कर्मियों का कहना था कि कर्मियों की समस्याओं को सुनने वाला कोई नही है। बार बार सूचना दिए जाने और अपनी समस्या उन तक पहुंचाने के बाद भी मिल कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है।

वेतन के लिए गोपालगंज के सासामुसा चीनी मिल के कर्मियों का प्रदर्शन

मिल कर्मियों ने बताया कि इंजीनियर से लेकर स्वीपर तक सभी कर्मचारियों को सिपाही की ड्यूटी करने के लिए मिल प्रबंधन द्वारा मजबूर कर दिया गया। जिसके बाद से सभी लोग मील में सुरक्षा प्रहरी का काम देख रहै है, पर मिल प्रबंधन द्वारा इन्हें कोई वेतन पिछले 7 माह से नहीं दी गई। थक हार मिल कर्मियों ने गुरुवार को मिल प्रांगण में ही विरोध प्रदर्शन कर शुरू कर दिया। प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से शम्भू स्वीपर, म0 मतीन, मोहम्मद कासिम, निसार अहमद, शंभू कुमार, रामनाथ ठाकुर, शम्भू पांडे, रामाश्रय सिंह, मोहम्मद हसन ,श्री राम सिंह ,अब्दुल वहाब समेत तमाम मिल कर्मी शामिल रहे।

Related articles

Recent articles

spot_img