डीएम अरशद अजीज के आदेश पर गोपालगंज के माँझागढ़ के स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ जाँच

Published:

माँझागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जिलाधिकारी अरशद अजीज के निर्देश पर डी सी एलआर वीरेंद्र प्रसाद ने इमरजेंसी से लेकर आउट डोर एवम उपलब्ध मेडीसिन तथा डियूटी पर तैनात डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की जांच किये जांच के दौरान इमरजेंसी में कोइनी वेलफेयर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर परमानन्द चौधरी डियूटी पर तैनात पाए गए वही डॉक्टर सुशील कुमार पाठक ,डॉक्टर अजय कुमार, डॉक्टर कलुमुदिन ,डॉक्टर जौहर नाजमी ,स्वास्थ्य कर्मी सावित्री कुमारी, तबसुन्न नेसा, राहुल कुमार ,अनुपस्थित पाए गए आवश्यकतानुसार दवा उपलब्ध नही था इसकी जानकारी देते हुए डी सी एलआर ने बताया कि आउटडोर का काउंटर चल रहा था साफ सफाई भी की गई थी परन्तु जिस तरह चाहिए उस प्रकार नही था सामान्य रूप से साफ सफाई की गयी थी ।माईक्रोनजेल क्रीम की डिमांड ज्यादा है परन्तु उपलब्ध नही पाया गया अनुपस्थित डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी सहित सात लोग अनुपस्थिति पाए गए तथा दो आवश्यक मेडीसिन उपलब्ध नही था जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जाएगी। अनुपस्थित कर्मचारियों पर जांच रिपोर्ट दे देंगे। परंतु उन पर कार्रवाई जिलाधिकारी के द्वारा की जाएगी ।

Related articles

Recent articles

spot_img