अनुपस्थित रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों पर विभाग ने की कार्रवाई

Published:

गोपालगंज।। सिधवलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार कई दिनों से अनुपस्थित रहने वाले 3 स्वास्थ्य कर्मियों पर विभाग ने कार्रवाई की जिसमें एएनएम चंद्रावती कुमारी को सिविल सर्जन के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया तो वही डॉक्टर अभिषेक शेखर सिन्हा को तथा आसमा फिरोजशाह को वेतन कटौती करते हुए यह चेतावनी दी गई कि यदि आप लोग 2 दिनों के अंदर अपने कार्य पर उपस्थित नहीं होते हैं तो आप की संविदा समाप्त कर दी जाएगी प्राप्त सूचना अनुसार यह सभी स्वास्थ्य कर्मी कई दिनों से अपने ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे और इनकी अनुपस्थिति की खबर लगातार जिला प्रशासन को मिल रही थी। इस वक्त स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ की काफी कमी महसूस हो रही है और ऐसे में यदि कोई लापरवाही करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी जिला प्रशासन ने निर्देश जारी कर दिया है।

Related articles

Recent articles

spot_img