गोपालगंज | जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गोपालगंज द्वारा नव चयनित 100 पारा लीगल वॉलिंटियर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुरुआत गोपालगंज क्लब, गोपालगंज में किया गया। जिसका उद्घाटन कार्यक्रम श्रीमान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विष्णुदेव उपाध्याय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।मौके पर प्रधान न्यायाधीश श्री राकेश कुमार सिंह , सबजज प्रथम श्री शुकुन कुमार मांझी एवं सचिव श्री अम्बिका प्रसाद चौधरी ने भी उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित किया। प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देने हेतु श्री उपेन्द्र कुमार, एपीओ एवं श्री संजय कुमार द्विवेदी, पैनल अधिवक्ता को प्रतिनियुक्ति किया गया है एवं उनके द्वारा प्रशिक्षण देने का कार्य भी संपन्न किया जा रहा है। प्रशिक्षणों उपरांत उक्त पारा लीगल वॉलिंटियर्स को आवश्यकतानुसार विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिनियुक्ति किया जाएगा ।