डीएम ने की परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा

Published:

गोपालगंज । समाहरणालय स्थित जिला एनआईसी कक्ष से जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में परिवार नियोजन कार्यक्रम वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रत्येक बिन्दुओं पर जिलाधिकारी के द्वारा समीक्षा की गयी। इस दौरान डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह जिला स्तर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक करना सुनिश्चित करें। इसके साथ हीं आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रत्येक गांवों में परिवार नियोजन के लिए योग्य दंपतियों का सर्वे कराएं और इसे रजिस्टर में दर्ज करें। डीएम ने कहा कि परिवार नियोजन की सेवाओं को उपलब्ध कराने में सुधार लाएं । अगर कोई व्यक्ति परिवार नियोजन के साधनों को अपनाता है तो उसे संपूर्ण सुविधा मुहैया कराना सुनिश्चित करें। बंध्याकरण व नसबंदी के दौरान विशेष सावधानी बरतें। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें ताकि संक्रमण का खतरा नहीं रहें। जिसमें परिवार नियोजन कार्यक्रम को जन-समुदाय तक पहुंचाने के लिए विशेष रूप से चर्चा की गयी तथा पखवाड़ा के दौरान परिवार नियोजन के साधनों की उपलब्धता तथा लाभार्थियों के बीच वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।

11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाने को लेकर कार्य योजना पर चर्चा की गयी। प्रतिवर्ष 11 जुलाई को मनाए जाने वाले विश्व जनसंख्या दिवस के मद्देनजर इस वर्ष 27 जून से 10 जुलाई तक और 11 जुलाई से 24 जुलाई तक दो चरणों में वर्ल्ड पॉपुलेशन डे (डब्ल्यूपीडी) कैंपेन आयोजित किए जाएंगे। इस वर्चुअल बैठक में सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कात्यानी कुमार मिश्र, डीपीएम धीरज कुमार, प्रभारी डीसीएम नीखत प्रवीन, केयर इंडिया के डीटीएल मुकेश कुमार सिंह, परिवार नियोजन समन्वयक अमित कुमार, डॉ दिनेश मौर्या समेत प्रखंडों से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम बीसीएम शामिल थे।

Related articles

Recent articles

spot_img