गोपालगंज । जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि मई महीने में सभी राशन कार्ड धारियों को जिनको पहले से राशन मिलता आ रहा है उन्हें पहले जितना राशन मिलता था उस से 2 गुना ज्यादा राशन इस मई महीने में उन्हें दिया जाएगा वह भी बिल्कुल फ्री इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा उन्होंने कहा कि इस महीने में एक राशन बिहार सरकार के द्वारा मिलेगा और एक राशन केंद्र सरकार के द्वारा दिया जा रहा है इसलिए यह दोनों राशन एक साथ फ्री मिलेंगे इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा यदि कोई भी राशन दुकानदार किसी व्यक्ति से पैसा मांगता है तो ऐसे लोग जिला प्रशासन को कंप्लेन करें उन पर एफआइआर भी दर्ज किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जून महीने में भी केंद्र सरकार के तरफ से फ्री राशन देने की योजना आई है वह भी लोगों को दिया जाएगा और बिहार सरकार का जो भी दिशा निर्देश आएगा उसके बारे में पुनः लोगों को जानकारी दी जाएगी।