गोपालगंज।। पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार जिले में ड्रोन यूनिट पुलिस की तैनाती की जा रही है इसके लिए पुलिस कर्मियों की एक टीम प्रशिक्षण के लिए बाहर जाने को तैयार है। टीम में शामिल पुलिस कर्मी और पदाधिकारी का चयन कर लिया गया है। यह लोग ड्रोन चलाने की तकनीक और उसके बारीकी को समझेंगे इसका प्रशिक्षण लेंगे और गोपालगंज में आकर विधि व्यवस्था संधारण तथा अपराध को रोकथाम करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करेंगे।और वीआईपी तथा वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा को लेकर भी ड्रोन यूनिट की तैनाती होगी। अन्य संवेदनशील गतिविधि में भी पुलिस ड्रोन यूनिट का इस्तेमाल कर कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में आपसी सामंजस्य बिठाकर काम करेगी।
ड्रोन पुलिस यूनिट हेतू चयनित पदा० / कर्मी जिन्हें (RPL हेतू बाहर भेजा जाएगा) उनमें 1. पु०अ०नि० हेमन्त कुमार 2. सि0/151 अशोक चौधरी 3. सि0/28 सुजय कुमार 4. सि0/184 जयन्त कुमार 5. सि0/324 मुन्ना कुमार का नाम शामिल हैं
Published: