गंडक नदी में लगातार हो रहे जल वृद्धि के कारण कई गांवों तक पहुंचा पानी.

Published:

संवाददाता आनन्द मोहन मिश्रा सिधवलिया.नेपाल के तराई क्षेत्रो में लगातार हो रही बारिश के कारण गंडक नदी में छोड़े जा रहे पानी की वजह से नदी में पानी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. प्रखंड के बंजरिया, सलेहपुर,टनदसपुर गांवों के समीप तक पानी पहुंच गया है. ये गांव चारो तरफ से पानी से घिरकर टापू बने हुए हैं. वंही अंचलाधिकारी प्रीतिलता बैकुंठपुर के अंचलाधिकारी गौतम कुमार सिंह तथा महम्मदपुर के थानाध्यक्ष अमित कुमार लगातार बांध पर मोनेटरिंग कर रहे हैं. अंचलाधिकारी प्रीतिलता ने बताया कि लाउडस्पीकर के माध्यम से इन लोगो को सुरक्षित स्थान पर आने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि गांवो में पानी प्रवेश करने की स्थिति में लोग विस्थापित होते हैं तो टनदसपुर, बंजरिया तथा सलेहपुर के विद्यालयों में कम्युनिटी किचेन का संचालन किया जाएगा.वंही गंडक नदी में लगातार जलवृद्धि के कारण टनदसपुर ,बंजरिया,सलेहपुर, डुमरिया आदि गांवो में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

Related articles

Recent articles

spot_img