विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थावे में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत परिवार कल्याण मेला का भी आयोजन किया गया। मेला में परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत प्रदान की जानेवाली स्थाई एवं अस्थाई उपायों की प्रदर्शनी लगाई गई।मेला में इच्छुक दंपतियों को इसके बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई।प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के खुशबू कुमारी द्वारा बताया गया कि इसके लिए एक परामर्श सह पंजीयन केंद्र की भी स्थापना की गई है जिसमें परामर्शी के रूप में विवेक कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है।वही दूसरी तरफ यूनिसेफ के संजय सिह, आशा फैसिलिटेटर एवं आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा एक रैली भी निकाली गई। जिसमें सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।