गोपालगंज । सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर का आज विदाई समारोह किया गया . इस दौरान प्रखंड कार्यालय में कर्मियों ने दुखी मन से उनको विदाई दिया । इस अवसर पर बीडियो साहब ने कहा कि गोपालगंज के सभी स्टाफ और स्थानीय लोग मुझे काफी सारा प्यार दिए हैं और मैंने भी अपने कार्यकाल में यहां रहते हुए काफी लोगों का सेवा किया है, जिसे आंकड़ों में समझना संभव नहीं है । यहां काम करते हुए मुझे कभी कोई परेशानी नहीं हुई और ऐसा क्षेत्र ऐसे स्टाफ मुझे हमेशा मिले तो मैं काफी आसानी से हर मुश्किल समस्याओं का समाधान कर सकता हूं ।बताते चलें कि 26 जून 2018 को इनकी पोस्टिंग गोपालगंज हुई थी और तब से यह गोपालगंज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं । यहां से पुनः इनका तबादला कर दिया गया है और अब श्री पंकज दरभंगा के सिंधिया ब्लाक पदाधिकारी के रूप में सेवा देने जा रहे हैं । गोपालगंज के सभी लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है और मीडिया परिवार भी आपको शुभकामनाएं देता है। आप जहां भी जाएं लोगों को अच्छी सेवा देकर राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान दिखाएं । गोपालगंज सदर के नए प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार बनाए गए हैं जो योगापट्टी बेतिया से गोपालगंज आ रहे हैं।