गोपालगंज।। शहर के चंद्रगोकुल रोड में सील तोड़ कर दुकान चलाने वाले 10 दुकानदारों पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा एफ आई आर दर्ज कराया गया है। प्राप्त सूचना अनुसार चंद्रगोकुल रोड में प्रशासन द्वारा जांच पड़ताल करते हुए एक ही दिन में 81 दुकानों को सील किया गया था उसके बाद कई दुकानदार कानून का उल्लंघन करते हुए सील को तोड़कर अपनी दुकानों को संचालित कर रहे थे, जिसके बाद नगर परिषद को इसकी जानकारी मिली तो नगर परिषद के अधिकारियों ने जांच पड़ताल की । जिसमें 10 दुकानों को पकड़ा गया जो सील तोड़ कर अपनी दुकानों का संचालन कर रहे थे जिसके बाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने इन सभी 10 दुकानदारों के ऊपर नगर थाने में एफ आई आर दर्ज कराया है पुलिस इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने में लगी हुई है।
10 दुकान जिनके ऊपर एफ़आईआर दर्ज हुई है वो सभी चंद्रगोकुला रोड स्थित है, उनके नाम है –
- लाइफ स्टाइल ड्रेसेस
- सोना किड्स
- सहेली साड़ी
- जनता वस्त्रालय
- विवा डिजाइनर
- नकाब हाउस
- कोहिनूर ड्रेसेस
- वारिस गारमेंट
- खुशी साड़ी
- महादेव मोबाइल