पंचदेवरी, । कटेया थाना क्षेत्र के भठवा बाजार गांव में धान का बिचड़े उखाड़ रहे लोगों को रोकने पर खेत मालिक को .एक ही परिवार के पांच लोगों ने मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया । इस मामले में भठवा गांव निवासी पिंटू मिश्रा ने कटेया थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है । दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि पिन्दू मिश्र अपने धान के खेत में यूरिया का छिड़काव कर रहे थे । इसी दौरान मकुरधन राम, लीलावती देवी, गुड्डू राम, रोहित राम व मालती देवी एक साथ होकर पहुंचे और धान का बिचड़ा उखाड़ने लगे । और रोकने पर गाली गलौज करने लगे उसके बाद पिंटू को सभी लोग मारपीट करने लगे। बगल के खेत में काम कर रहे संतोष दुबे, प्रदीप सिंह व छोटन मिश्रा दौड़कर आए और मारपीट छुड़ाया और मामले को शांत कराया । इस दौरान लिलावती देवी ने पिंटू के गले में सोने का चैन भी छीन लिया । वहीं एक पक्ष की लीलावती देवी ने भी 12 लोगों पर मारपीट की प्राथमिक की दर्ज कराई है।