गौसिया बेसिक स्कूल समीप सड़क पर चढ़ा बाढ़ का पानी

Published:

मांझागढ़। गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से मांझागढ़ प्रखंड के दियारा इलाके के कई गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है। वहीं गौसिया बेसिक स्कूल समीप सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। जिससे आवागमन ठप हो गया है। विदित हो कि शनिवार को बाल्मिकी नगर बराज से 4 लाख 36 हजार 500 सौ क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद गौसिया,निमुईया,भैसही, पुरैना पंचायत के कई गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है। लगातार नदी का जलस्तर बढ़ने से तटबंधों पर भी पानी का दबाव बढ़ गया है। गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से रविवार की रात प्रखंड के गौसिया बेसिक स्कूल समीप सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। जिससे गांव का संपर्क टूट गया है। संपर्क टूटने से बेसिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को अब विधालय जाने में काफी परेशानी बढ़ गई है। सोमवार को स्कूली बच्चे नाव से पार होकर विधालय जाने को विवश थे।

Related articles

Recent articles

spot_img