बैकुण्ठपुर के पूर्व विधायक श्री मंजीत कुमार सिंह ने गोपालगंज जिले के राज्य खाद्य निगम के कोइनी स्थित गोदाम से जनवितरण के दुकानदारों को घटिया किस्म का अनाज दिए जाने की शिकायत खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव से किया है ।
श्री सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि कोरोना काल में सरकार द्वारा राशनकार्ड धारियों को मुख्यमंत्री अन्य कलश योजना एवं पी एम जी के ए वाई योजना से दो महीने का मुफ्त आनाज दिया जाना है। लेकिन राज्य खाद्य निगम के कोइनी स्थित गोदाम से डिलरो को घटिया किस्म का अनाज दिया जा रहा है जबकि सरकार द्वारा दावा किया जा रहा है कि गरीबों को गुणवत्ता पूर्ण अनाज पूरी पारदर्शिता के साथ मुहैया कराया जा रहा है, राज्य खाद्य निगम के गोदाम कोइनी से घटिया, गुणवत्ता विहिन, सडे़ हुए खाद्यान्न की आपूर्ति किया जा रहा है और वही अनाज संबंधित डिलरो द्वारा उपभोक्ता में वितरित किया जा रहा है जो गंभीर विषय है, तथा इसकी शिकायत के बाद भी जांच और कारवाई नही होना दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि सरकार का आदेश है कि ऐसे मामले में 24 घण्टा के अंदर कारवाई करने का प्रावधान है।
श्री सिंह ने विभागीय प्रधान सचिव को पत्र लिखकर पुरे मामले की जांच कराकर दोषियों पर कारवाई का आग्रह किया है।