गोपालगंज ।।बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह के राजद की सदस्यता लेते ही गोपालगंज के राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया, जगह-जगह लोग समीकरण बनाते हुए दिखे । इसके बाद मंजीत सिंह के समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला तो राजद के कार्यकर्ताओं में भी काफी हर्ष दिखा । राजद के नेताओं ने कहा कि मंजीत सिंह के आने से गोपालगंज में पार्टी को और मजबूती मिलेगी। बताते चलें कि पटना के एक कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने मंजीत सिंह को राजद की सदस्यता दिलाई है और उस कार्यक्रम में बैकुंठपुर के वर्तमान विधायक प्रेम शंकर प्रसाद भी मौजूद थे । सदस्यता लेते हुए तेजस्वी यादव और प्रेम शंकर प्रसाद के साथ मंजीत सिंह की तस्वीर उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है । उधर पटना में सदस्यता ग्रहण हुई और इधर गोपालगंज के राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा तेज हो गई है।