गोपालगंज | गोपालगंज जनता दल यू0 पूर्व जिलाध्यक्ष सह पूर्वजिलापार्षद प्रमोद कुमार पटेल ने आज मांझा प्रखंड के बाढ़ प्रभावित निमुईया पँचायत का दौरा किया । श्री पटेल ने ग्रामीणों से समस्या के बारे में जाना । ग्रामीणो द्वारा अपने परेशानियों ने पूर्व जिलाध्यक्ष को अवगत कराया गया जिसमे सबसे बड़ी मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सम्पर्क योजना से निर्मित पिच पथ जो बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त होने से चार जगह पुर्ण रूप से टूट जाने से आवागमन बाधित है। इस पर जनता दल यू0 पूर्व जिलाध्यक्ष ने जिला पदाधिकारी से अति शीघ्र आवागमन चालू कराने की मांग किया है।