कटेया,गोपालगंज | आज पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना से त्रस्त है। जिससे निजात पाने के लिए सरकार, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ हैं।राज्य में इस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में जुटा हुआ है। वही रविवार से 18 से 44 वर्ष के उम्र के लोग जो पूर्व से रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, उनको वैक्सीन देने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। और आज पहले दिन सभी वैक्सीनेशन सेंटर ऊपर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। लोग कतार में खड़े थे जो न तो मास्क पहने हुए थे और न ही सामाजिक दूरी का पालन करते नजर आए। जिसे देख अस्पताल के कर्मी भी चुप्पी साधे हुए थे। वहीं सेंटर पर मौजूद सुरक्छा गार्ड के जवान लोगों से मास्क लगाने और पंक्तिबद्ध खड़े रहने की सलाह दे रहे थे।लेकिन कई जगह भीड़ इतनी ज्यादा थी कि इस बात को सुनने के लिए कोई तैयार नहीं था। पंक्ति में खड़े युवा आपस में हंगामा भी कर रहे थे। उनका कहना था कि समय से वैक्सिनेशन का कार्य शुरू होता तो इतनी भीड़ इकट्ठा नहीं होती। साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने-अपने बारी आने पर टिका लगवा कर चले जाते।