गंडक दियारा संघर्ष समिति विस्थापितों के पुनर्वास के लिए करेगी पदयात्रा

Published:

गोपालगंज।।गंडक दियारा संघर्ष समिति के द्वारा विगत कई वर्षों से जनहित से जुड़े समस्याओं पर आवाज उठाई जाती है। लोकतांत्रिक एवं गांधीवादी विचारों से प्रभावित होकर समिति ने धरना प्रदर्शन, सत्याग्रह, पदयात्रा, महापंचायत, साइकिल यात्रा, भिक्षाटन, उपवास,आमरण अनशन, आत्मदाह कार्यक्रम ,जल समाधि सत्याग्रह, अमन शांति, सद्भावना पदयात्रा, कर अपेक्षित सफलता पाई है ।

समिति अपने संघर्ष संकल्पों में गंडक नदी के कटाव से विस्थापितों के पुनर्वास के लिए कौन किस जगह से विस्थापित होकर कहां कब-कब कहां पर शरणार्थी है ईसकी सूची लेकर सरकार और प्रशासन को अवगत कराने के पश्चात पुनर्वासित कराने की दिशा में मांग हेतु पदयात्रा शुरू करने जा रही है जो 9 सितंबर को 12 बजे दिन में क्रांति दिवस के अवसर पर कुचायकोट अंचल के सलेहपुर बांध रंजीता कर्तानाथ धाम से शुभारंभ हो कर जिले के सभी अंचलों के गांवों से गुजरेगी समय-समय पर विस्थापितों की रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी इसकी जानकारी कमेटी के संयोजक अनिल मांझी ने दी और बताया की इसके लिए कमेटी ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर प्रशासनिक आदेश की मांग की है।

Related articles

Recent articles

spot_img