गोपालगंज : दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार हुआ घायल

Published:

गोपालगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र के भोरे कटेया मुख्य पथ पर सोहनरिया बाजार के समीप दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कटेया लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के पकहां गांव निवासी प्रकाश साहनी बुधवार को बाइक से सोहनरिया बाजार से कटेया की तरफ जा रहा था। उसी दौरान दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कटेया लाए। जहां चिकित्सकों ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर उसकी बिगड़ती स्थिति को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया।

Related articles

Recent articles

spot_img