गोपालगंज।। गोपालगंज में एक बार फिर अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। गोपालगंज मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर थावे डाइट सेंटर में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को रखने के लिए कोविड केअर अस्पताल बनाया गया है जिसको लेकर वहां डॉक्टर और नर्सो की तैनाती कि गयी है। परन्तु कोविड केअर सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों के मरने के बाद वहां मौजूद कर्मी उसे पन्नी में पैक तक नहीं कर रहे हैं और जब इस मामले पर अस्पताल प्रशासन से पूछा गया और अस्पताल प्रशासन ने ऑफ द कैमरा बताया कि यहां पर पैकिंग के लिए कोई भी आदमी नहीं है जिसकी वजह से करोना से मरने वाले मरीजों के खुद के परिजन को ही शव पैक करना पड़ता है और ले जाना पड़ता है।
थावे प्रखंड के इन्दरवां के रहने वाले एक युवक की कोविड सेंटर पर कोरोना संक्रमित होने के चलते उनकी मौत हो गई जिसके बाद परिजनों के कई घंटे विनती करने के बाद अस्पताल प्रशासन शव को पैक नहीं किया तो मजबूरन परिजनों को ही उसके शव को पन्नी में पैक करना पड़ा ऐसे में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा सकती है।