गोपालगंज। के सिविल सर्जन डॉक्टर योगेंद्र महतो ने बताया कि आए दिन डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि अब सभी अस्पतालों में निजी सुरक्षा गार्डों की बहाली की जाएगी और यह गार्ड चौबीसों घंटे अस्पताल में ड्यूटी करेंगे ताकि स्वास्थ्य कर्मियों के साथ किसी भी तरह का कोई दूर व्यवहार नहीं कर सके इनके सहयोग के लिए पुलिस भी रहेगी ।।बताते चलें कि आए दिन अस्पताल कर्मियों से परिजनों के द्वारा किया जा रहा दुर्व्यवहार चिकित्सा व्यवस्था में व्यवधान पैदा कर रहा है इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा दिया जाए ताकि वे निश्चिंत होकर मरीजों की सेवा करें।