गोपालगंज | जिला आपदा प्रबंधन शाखा गोपालगंज के अपर समाहर्ता के द्वारा जिले के सभी अंचल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यश चक्रवात के प्रभाव से संबंधित, मौसम विज्ञान केंद्र पटना के द्वारा जारी किए गए अलर्ट के विषय मे जानकारी देते हुए कहा गया है कि यश चक्रवात के कारण बिहार के विभिन्न जिलों में दिनांक 27 म्ई 2021 से 30 म्ई 2021 तक बृजपात, तेज चमक ,धूल भरी आंधी एवं तेज वर्षा होने की संभावना जताई गई है। ऐसी स्थिति में पेड़ों का उखड़ना बिजली आपूर्ति बाधित होना जिले के निचले भागों में जलजमाव आदि की समस्या उत्पन्न होने की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। उक्त विषय में यह निर्देश दिया गया है इस विषय को अति गंभीरता से देखते हुए क्षेत्र के अंतर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्र से संभावित चक्रवात की विभिषिका का प्रचार- प्रसार करते हुए आम जनमानस को चक्रवात की अवधि में बाहर नहीं निकलने का सुझाव दिया जाए। उक्त अवधि में किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है तो उससे निपटने के लिए पूरी तैयारी प्रशासन के द्वारा पहले ही कर ली जाए जिससे जान माल की क्षति से बचाया जा सके।