गोपालगंज । पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश के कारण जिले के कई जगहों पर लोगों की स्थिति काफी बदहाल हो गई है टूटी हुई सड़क और गंदगी के अंबार ने इस बारिश में लोगों का चलना दुश्वार कर दिया है । जिला मुख्यालय पर बंजारी मोड़ से हजियापुर मोड़ तक नेशनल हाईवे के बीचो-बीच गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिस पर पानी गिरने की वजह से सड़न और बदबू ने वहां से गुजरने वाले राहगीरों का चलना दुश्वार कर दिया है। वही शहर के अंदर भी कई जगह जलजमाव से लोग काफी परेशान हैं नगर थाना क्षेत्र के बसडीला बाजार में भी जलजमाव से लोग काफी परेशान हैं वहीं थावे बाजार से लाइन बाजार तक जाने वाली सड़क भी 80% तक टूट जाने के कारण कई वर्षों से लोगों को रुला रही है इस बारिश में जगह-जगह टूटी हुई सड़क में पानी भर गई है जिसके वजह से कई छोटी-मोटी दुर्घटनाएं भी देखने को मिल रही है। वही हाल सासामुसा से मीरगंज जाने वाली सड़क पर उचका गांव के मुड़ा मोड़ मकसूदपुर से दहा नदी त्रिमोहानी तक का है इस पर वाहन तो छोड़ दीजिए पैदल भी चलना कठिन है।