गोपालगंज: प्रत्येक पंचायत में बनाया जाएगा टीकाकरण केंद्र

Published:

गोपालगंज। जिले में 45 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग श्रेणी में कोविड 19 टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभाग संकल्पित है। टीकाकरण कार्य में प्रगति लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। अब स्वास्थ्य विभाग ने एक अहम निर्णय लिया है। अब प्रत्येक पंचायतों में टीकाकरण केंद्र बनाया जायेगा। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर सिविल सर्जन को अवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जारी के माध्यम से कहा गया है कि टीकाकरण के आच्छादन की प्रगति अपेक्षानुरूप नही है। इसके लिए आवश्यक है कि दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में लाभार्थियों के घर के समीप टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने एवं टीकाकरण सत्रों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतवार टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जायेगा।

Related articles

Recent articles

spot_img