गोपालगंज | बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में हुई संजीव कुमार हत्याकांड के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बन चुका है। जिसके कारण पिपरा एवं भगवानपुर सहित बनौरा चौमुखी एवं आसपास के इलाकों में भी पुलिस ने किया फ्लैग मार्च ।हत्याकांड के नामित आरोपीयों मे से पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । बताते चलें की पिपरा गांव में शनिवार के दिन हुए मारपीट में घायल संजीव कुमार की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल गोपालगंज में हो गई थी ।शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया। पीड़ित पक्ष ने दबंगों पर मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है । पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है । मामले की जांच के क्रम में हत्याकांड में सम्मिलित आरोपियों में से पांच को गिरफ्तार किया जा चुका है ।बाकी आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।