गोपालगंज। बरौली विधानसभा क्षेत्र के बरौली नगर परिषद के विभिन्न मुहल्लों में राजद के प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू द्वारा मास्क, सेनेटाइजर, ग्लोव्स व साबुन का वितरण किया गया साथ ही पूरे मोहल्ले को सेनेटाइज कर कोरोना से डरे नही सतर्क रहने की सलाह दी।
दरअसल कोरोना संक्रमण से हर ओर भय का महौल है, इससे बचने के लिए लोग तरह तरह के उपाय कर रहे है वही पूर्व राजद विधायक व प्रदेश महासचिव रेयाजुल हक राजू ने खुद से गली मोहल्लों व बरौली के सड़को पर उतर कर सेनेटाइज किया। साथ ही जरूरतमंदों को मास्क, सेनेटाइजर, ग्लोव्स व साबुन का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा की इस विपदा की घड़ी में राजद परिवार बिहार की जनता के साथ है। राजद की ओर से सेनेटाइजर टीम आज से लगातार सभी इलाकों को सेनेटाइज करने का काम करेगी। साथ ही जरूरतमंदों को मास्क, सेनेटाइजर, ग्लोव्स व साबुन आदि उपलब्ध कराया जाता रहेगा।