गोपालगंज: वर्चुअल तरीके से मुख्यमंत्री ने कम्युनिटी किचन की समीक्षा की

Published:

गोपालगंज।। जिले में चलाए जा रहे कम्युनिटी किचन की आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की और किचन में भोजन कर रहे लोगों से भी उनकी स्थिति तथा किचन में परोसी जा रही भोजन की गुणवत्ता के बारे में भी बात की। इस मौके पर शहर के बेसिक स्कूल में चलाए जा रहे कम्युनिटी किचन सेंटर पर जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे और बिहार सरकार के मंत्री जनक राम भी मौजूद रहे मुख्यमंत्री ने जिले में कोरोना की स्थिति के बारे में भी पदाधिकारियों तथा मंत्री से जानकारी ली और उचित दिशा निर्देश दिए मौके पर मौजूद गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने मुख्यमंत्री को गोपालगंज में चल रही सभी तरह की योजनाओं (जो इस आपदा के दौरान चलाई जा रही है) इसके बारे में विस्तार से बताया इस दौरान पूरे स्कूल को टेंट और कारपेट से सजाया गया था। कुछ लोगों ने भोजन किया और मुख्यमंत्री को इस बात की जानकारी दी कि उन्हें यहां रोज दोनों वक्त बहुत अच्छी भोजन मिलती है।

Related articles

Recent articles

spot_img