गोपालगंज: जमीनी विवाद में वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या, आधा दर्जन लोग जख्मी

Published:

गोपालगंज। गोपालपुर थाना क्षेत्र के तकिया बारी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट के घटना में एक वृद्ध बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे ईलाज के लिस सदर अस्पताल में भर्ती किया गया जहां ईलाज के दौरान ही मौत हो गई। वही आरोपि घर छोड़ फरार है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों के गिरफ़्तारी के लिए छापेमरी कर रही है।


दरअसल तकिया बनकट गांव निवासी सपतुल्लाह मियां की जमीन पर कुछ लोग जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। जिसकी सूचना मिलने के बाद सपतुल्लाह मियां व उनके परिवार के सदस्य जमीन पर कब्जे का विरोध करने के लिए पहुंच गए। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडा व धारदार हथियार से हमला कर सपतुल्लाह मियां, बिदा खातुन, समसुल नेशा, सहजाद अली, शाहिद अली सहित छह लोगों को घायल कर दिया। घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से घायल लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में पहुंचे सभी घायलों का चिकित्सकों की देखरेख में उपचार शुरू कर दिया गया। इसी दौरान चिकित्सकों ने घायल 62 वर्षीय सपतुल्लाह मियां को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद गोपालपुर थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना में घायल लोगों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Related articles

Recent articles

spot_img