गोपालगंज : जनता दल यू0 पूर्व जिलाध्यक्ष ने मनाई बुद्ध जयंती

Published:

गोपालगंज | जनता दल यू0 पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने अपने आवासीय जिला कार्यालय पर मनाई भगवान बुद्ध की जयंती और नमन करते हुए कहा बुद्धम शरणम गच्छामि । पूर्वजिलापार्षद पटेल ने जिला व प्रदेश वासियों से भगवान बुद्ध की शरण मे जाने को कहा । अनुशासन,आत्मबल,करूणा से फिर मुस्कुरायेगी कोरोना से तबाह मानव की जिंदगी क्योंकि 2500 सौ साल भगवान बुद्ध की पुरानी सिख करुणा दया,सेवा,से ही बचेंगे हम और हारेगा कोरोना ।भारत साधु संत और ऋषि मुनियों के तपोभूमि हैं। हम सब को कार्य और कारण के सिद्धान्त को भूलना नही हैं, हम सब को बुद्ध पुर्णिमा बुद्ध जयंती भगवान बुद्ध के बताएं हुए रास्ते पर और उनके विचारों को चनले का संकल्प लेना चाहिए। गोपालगंज जिला वासियों सहित समस्त देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा बुद्ध जयंती की शुभकामनाएं और बधाई देता हूँ।

बुद्धं शरणं गच्छामि आप सभी को बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रमोेद कुमार पटेत पूर्व जिला अध्यक्ष जेडीयू गोपालगंज"

Related articles

Recent articles

spot_img