गोपालगंज के जिलाधिकारी अरशद अजीज ने आज सदर अस्पताल में औचक निरीक्षण करते हुए कई जगह त्रुटियां पाई जिस पर हॉस्पिटल स्टाफ को फटकार लगाते हुए कई निर्देश दिए एवं जिलाधिकारी के ही आदेश पर आज जिले के लगभग सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर एक साथ जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के लोगों में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग में आज कई जगह डाक्टर और स्टाफ नदारद मिले कई सेंटरों पर दवाइयो की कमी पाई गई जिसके बाद जिला पदाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों का फीडबैक लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को कैसे दुरुस्त किया जाए इसकी रणनीति बनाकर अधिकारियों को निर्देश दिए।यह औचक निरीक्षण बैकुंठपुर स्वास्थ्य केंद्र पर भू अर्जन पदाधिकारी सैम्स जावेद एवं सीओ राकेश कुमार के द्वारा किया गया तो वही सिधवलिया में जिला परिवहन पदाधिकारी व वीडियो अभ्युदय के द्वारा जांच किया गया तथा हथुआ में एसडीएम अनिल कुमार रमण एवं वीडियो रवि कुमार के द्वारा जांच किया गया तो माझा स्वास्थ्य केंद्र पर डीसीएलआर वीरेंद्र प्रसाद के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया सभी पदाधिकारियों ने जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की।