गोपालगंज: किसान आंदोलन के छः महीने पूरे होने पर राजद ने मनाया काला दिवस

Published:

गोपालगंज। किसान आंदोलन के छह महीने पूरे होने के अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत देशव्यापी प्रतिरोध दिवस का जिला राजद ने समर्थन करते हुए आज काला दिवस मनाया। राजद कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में धरना पर बैठ कर किसान आंदोलन का समर्थन किया।

राजद के प्रदेश महासचिव रेयाजुल हक राजू ने भी अपने घर धरना पर किसानों में समर्थन में इस काले कानून को वापस लेने की मांग की।

श्री राजू ने कहा कि पिछले 6 महीने से ठंढ, गर्मी, बारिश, आंधी, तूफान सब झेलते हुए देश के अन्नदाता केंद्र सरकार के द्वार पर बैठे न्याय की गुहार लगा रहे हैं। लगभग पांच सौ किसान शहीद हो गए लेकिन हठधर्मी केंद्र सरकार 22 जनवरी के बाद से उनसे वार्ता करने की कौन कहे उनकी सुध लेना भी मुनासिब नही समझा।
राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को अपना अड़ियल रवैया छोड़कर इन मुद्दों पर संयुक्त किसान मोर्चा के साथ फिर से वार्ता शुरू करनी चाहिये।
उन्होंने कहा कि गत 12 मई को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित देश के 12 प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि महामारी का शिकार बन रहे हमारे लाखों अन्नदाताओं को बचाने के लिये कृषि कानून निरस्त किये जाएं, ताकि वे अपनी फसलें उगाकर भारतीय जनता का पेट भर सकें।
श्री भुट्टो ने कहा कि काले कृषि कानून के वापस होने तक राजद के आंदोलन जारी रहेगा।

Related articles

Recent articles

spot_img