गोपालगंज होम के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह राणा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर गोपालगंज जिले में कोरोना मरीजों के इलाज में आ रही समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया है और उसके त्वरित निदान के लिए आग्रह किया है उन्होंने वेंटिलेटर की व्यवस्था शुरू करवाने तथा ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता और जिले में पर्याप्त मात्रा में ब्लड की व्यवस्था एंबुलेंस की व्यवस्था करने के लिए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन देने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश देने का आग्रह किया है।और सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का विस्तार करते हुए उसे अंबेडकर भवन में अस्थाई इमरजेंसी वार्ड बनाने का भी निवेदन किया है तथा अस्पताल के आसपास कम्युनिटी किचन संचालित करवाने के लिए आग्रह करते हुए कहा है कि कोबीड केयर सेंटर से पटना रेफर हो रहे गंभीर मरीजों को सरकारी व्यवस्था से पटना भिजवाने एवं वहां एडमिट कराने की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की जाए ताकि इस आपदा में गरीब और असहाय लोगों की जान बचाई जा सके।