गोपालगंज: पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान।

Published:

गोपालगंज।। पुलिस ने आज सभी चौक चौराहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया इस अभियान में बेवजह मोटरसाइकिल से घूमने वाले लोगों को भी पुलिस ने पकड़ा और जुर्माना लगाया तथा बिना हेलमेट और बिना पेपर के भी मोटरसाइकिल चला रहे लोगों पर पुलिस ने जुर्माना लगाया कई लोगों से बिना हेलमेट के वाहन चलाते हुए पकड़ने पर पुलिस ने ₹500 का जुर्माना वसूला तो वही बेवजह घूमने वाले लोगों से भी पुलिस ने जुर्माना वसूला शहर के जंगलिया मोड ,हॉस्पिटल मोड़, आरार मोड़ मौनिया चौक सहित कई जगहों पर जांच की गई जिस अभियान में थाना की पुलिस ने हिस्सा लिया तो वही सदर एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल ने भी जगह जगह वाहन जांच करवाया इस दौरान कई लोगो से हजारों रुपए जुर्माना वसूला गया।

Related articles

Recent articles

spot_img