गोपालगंज : बाढ़ से टूट गईल सड़क, 15 गाँव के लोग परेशान

Published:

गोपालगंज।।लगातार हो रही तेज बारिश और बाल्मीकि नगर बराज से छोड़े गए 4 लाख क्वीसेक पानी के कारण दियरा इलाके के लोगो के बीच परेशानी उत्पन्न हो गई है। दियरा इलाके में बाढ़ का पानी तेजी से फैलने के कारण जनजीवत अस्त व्यस्त हो गया है वही जिला मुख्यालय गोपलगंज से 17 किलोमीटर दूर मांझा प्रखंड के निमुइया पंचायत के मुंगराहा गांव के पास सड़क ध्वस्त हो जाने के कारण लोगो का आवागन काफी प्रभावित हो गया है आलम यह है कि 15 से 20 गाँव के लोग अपने गाँव मे ही कैद हो गए है। लेकिन उन लोगो के पास प्रशानिक सुविधाए नही मिल पा रही है जिसके कारण लोगो प्रशासन से सुरक्षा और सहायता के गुहार लगा रहे है। स्थानीय लोगो के माने तो दो माह पूर्व इस ध्वस्त सड़क का निर्माण हुआ लेकिन बाढ़ के पानी ने उस सड़क को ध्वस्त कर दिया है। साथ ही कई एकड़ में लगाये गए गन्ने की फसल भी बर्वाद हो गई है। पानी लगातार बढ़ता जा रहा है

Related articles

Recent articles

spot_img