गोपालगंज।। गोपालगंज के स्वास्थ्य उप केंद्र को लेकर ट्विटर पर बवाल मचा हुआ है . यह गोपालगंज के थावे प्रखंड के इन्दरवां शाकिर स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र है । जिसको गोपालगंज राजद हैंडल से ट्वीट किया गया था। उसी ट्वीट को बिहार के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव शेयर करते हुए लिखे है कि गोपालगंज जिले से बिहार सरकार में तीन मंत्री है। स्वास्थ्य मंत्री बगल के जिले से है फिर यहाँ के स्वास्थ्य उपकेंद्रों की यह स्थिति है। राजनीतिक विद्वेष के चलते नीतीश सरकार ने यहाँ की स्वास्थ्य व्यवस्था को इतना जर्जर बना दिया है कि जिलावासियों को ईलाज के लिए गोरखपुर जाना पड़ता है।
इसी ट्वीट को ले कर जब हमारे संवाददाता रियलिटी चेक करने स्वास्थ्य उप केंद्र पहुंचे तो हालात और भी बदतर देखने को मिला। यहां स्वास्थ्य उपकेंद्र में 3 कमरे हैं और तीनों कमरों में ताला लगा हुआ है और बाहर मवेशी बंधी हुई थी। जबकि ये कोई मवेशी अस्पताल नही है ये वही स्वास्थ्य उपकेंद्र है जिसकी बदहाली की तस्वीर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शेयर किया है। हालांकि बिहार सरकार दावा कर रही है कि हमने गांव-गावँ तक स्वास्थ्य को पहुंचा दिया है लेकिन स्वास्थ्य केंद्र की हालत देख कर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं। खाश बात ये है कि बिहार सरकार के वर्तमान खनन व भुतत्व मंत्री जनक राम इसी गाँव के रहने वाले हैं उसके बाद भी इस गाँव का स्वास्थ्य विभाग खुद बीमार पड़ा हुवा है।