गोपालगंज।। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पिपरा नया टोला गांव में मोबाइल छीनने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई है इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है तीन आरोपी अभी भी फरार है प्राप्त सूचना अनुसार प्रिंस कुमार यादव नाम का युवक कहीं शादी समारोह से रात्रि में आ रहा था तभी कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया गया जिसके बाद सुबह उसका भाई इस बात को लेकर आरोपियों के घर गया था और वहीं बातचीत के क्रम में विवाद बढ़ गया जिसमें पुनः दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई उसमें 3 लोग घायल हो गए तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान संजीव कुमार यादव जिनकी उम्र 35 वर्ष है उनकी मौत हो गई इस मामले में सात लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने दी और उन्होंने कहा कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य 3 लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। फिलहाल पीड़ितों के आवेदन के अनुसार मामला मोबाइल छीनने को लेकर हुए विवाद के वजह से हुआ है परंतु पुलिस अनुसंधान कर रही है ताकि इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके।