सावन में भोलेनाथ को जलाभिषेक के लिए निकली भव्य कलश यात्रा

Published:

भोरे प्रखंड क्षेत्र की जगतौली पंचायत के सुमेरी छापर गांव में सावन के पावन अवसर पर एक भव्य कलशयात्रा निकाली गई. जिसमें शामिल भक्तों ने झरही नदी से जल भर कर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक किया. जिसमें सुमेरी छापर, कावे, पियरौटा, सकतौली, मिश्रौली, दयाल छापर, तिवारी छापर गांव सहित अन्य गांव के श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा में महिला, युवतियां, नौजवान समेत बच्चे सुमेरी छापर स्थित नागेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में जमा हुए. इसके बाद कलश यात्रा के आयोजक भोरे थाने के चौकीदार राजेश साह के नेतृत्व में श्रद्धालुओं की टोली ने शिवालय से विधिवत पूजा अर्चना कर कलश यात्रा शुरू की.
श्रद्धालु नागेश्वर शिव मंदिर से करीब पांच किलोमीटर दूर अवस्थित झरही नदी से पवित्र जल कलश में भर कर घोरठा, सवनहा, पडरौना गांव का भ्रमण करते हुए जय शिव, बोल बम के नारे लगाते हुए सुमेरी छापर स्थित शिवालय में पहुंचे. इसके बाद पुजारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना किया. फिर श्रद्धालुओं ने शिवालय में बारी-बारी से जलाभिषेक किया. कलश यात्रा में 2100 कन्याओं ने भाग लिया था. प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. बैंड बाजा, हाथी, घोड़े एवं गोरखपुर से आए फरुआह आकर्षण का केंद्र बने रहे.

Related articles

Recent articles

spot_img