अंगूर से भरा हुआ ट्रक बलथरी चेक पोस्ट के समीप पलटा

Published:

गोपालगंज/कुचायकोट: कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के पास एनएच 27 पर उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहा अंगूर लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर को टक्कर मारने के बाद बस के ऊपर जा पलटी। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची कुचायकोट पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के तरफ से एनएच 27 पर अंगूर लदा एक ट्रक मुजफ्फरपुर की तरफ जा रहा था ।बलथरी चेक पोस्ट पर पुलिस ब्रैकेट के पास रात्रि 11:00 बजे के समीप ट्रक चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और ट्रक सड़क के किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर को टक्कर मारते हुए एक बस के ऊपर जा पलटी।इस घटना में ट्रेक्टर और बस क्षतिग्रस्त हो गये। इस घटना में शामिल ट्रैक्टर और बस शराब कांड में पुलिस द्वारा जप्त करने के बाद खड़े किए गए थे ।घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची कुचायकोट पुलिस ने ट्रक को किनारे खिंचवाने के बाद सड़क पर आवागमन बहाल कराया गाया ।

Related articles

Recent articles

spot_img