भोरे में हुए लूटकांड का खुलासा नहीं होने पर लोगों में बढ़ रहा आक्रोश

Published:

संवाददाता, भोरे | भोरे में एयरटेल पेमेंट बैंक के संचालक से हुए लूटकांड का खुलासा अब पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी है. घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस के पास खुलासे को लेकर कोई ठोस सुराग तक नहीं है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने के साथ साथ अब लोगों के बीच पुलिस के प्रति आक्रोश भी दिख रहा है. राजनीतिक दल भी भोरे थाना की पुलिस पर कार्रवाई की मांग वरीय पुलिस अधिकारियों से कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ लूटकांड के खुलासे को लेकर पुलिस की कसरत लगातार जारी है. लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस टीम अपराधियों की टोह में यूपी से बिहार तक छापेमारी कर रही है.

बता दें कि गुरूवार को भोरे के वायरलेस मोड़ पर बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर एयरटेल पेमेंट बैंक  के संचालक से 3.94 लाख रूपए लूट लिये थे. घटना के बाद अपराधी बिना अपनी पहचान छिपाये ही भोरे निकल गये. दिनदहाड़े हुए इस लूटकांड ने न सिर्फ कानून व्यवस्था पर ही सवाल खड़े कर दिये हैं. वहीं आम लोग भोरे के व्यवसायी से हुए इस लूटकांड से काफी दहशत में हैं. लोग पुलिस की गश्ती पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं.

इधर, भाकपा माले ने भी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर थानाध्यक्ष के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाये हैं. जबकि दूसरी लूटकांड के खुलासे को लेकर पुलिस ने टेक्निकल सेल का भी सहारा लिया है. अपराधियों के भागने की दिशा में एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है, जिसमें एक अपराधी मोबाइल से बात करता दिख रहा है. पुलिस मामले के खुलासे को लेकर डंप डाटा निकालने की तैयारी में है. वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि मामले के खुलासे को लेकर लागातार छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

Related articles

Recent articles

spot_img